मच्छर कई तरह की बीमारियों का कारण होते हैं

अक्सर लोग उन्हें मारने की दवा डालते हैं

वहीं एक देश ऐसा है जहां मच्छर मारना पाप माना जाता है

ये देश भूटान है जहां लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं

बौद्ध धर्म में किसी भी जीव को मारना पाप माना जाता है

इसी कारण से भूटान के लोग मच्छर को मारना पाप समझते हैं

यहां पर सरकारी कर्मचारी को भी दवा डालने पर पाबंदी है

हालांकि, मच्छर के कारण होने वाली बीमारियों के चलते लोग सोच को बदल रहे हैं

मलेरिया जैसी कई बीमारियों से बचने के लिए लोग मच्छर से दूरी बना रहे हैं

कई इलाकों में लोग मच्छर मारने से परहेज भी नही कर रहे हैं.