सिर्फ मादा मच्छर इंसानों का खून चूसते हैं

रिसर्च के मुताबिक मादा एडीज के काटने पर का बुखार होता है

एडीड मच्छर काफी ताकतवर होते हैं

वह गर्म से गर्म जगह में जिंदा रह सकती है

मादा एडीज नॉर्मल मच्छरों के पीठ पर धारियां होती है

यह मच्छर अक्सर तेज रोशनी में काटती है

डेंगू के मच्छर खासकर दिन के समय काटते हैं

वहीं रात के वक्त तेज रोशनी में यह मच्छर काटता है

डेंगू वाले मच्छर ज्यादा ऊंचाई तक नहीं उड़ पाते हैं

बस ये इंसान के घुटने तक ही उड़ पाती है