भारत का सबसे पुराना किला कौन सा है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Social Media/X

भारत कई ऐतिहासिक किलों, महलों और स्मारकों से भरा हुआ है

Image Source: Social Media/X

ये ऐतिहासिक क‍िले देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इतिहास के प्रतीक है

Image Source: Social Media/X

ऐसे में चल‍िए अब आपको बताते हैं क‍ि भारत का सबसे पुराना किला कौन सा है?

Image Source: Social Media/X

भारत का सबसे पुराना किला, किला मुबारक माना जाता है

Image Source: Social Media/X

यह क‍िला पंजाब के भटिंडा जिले का एक ऐतहासिक स्मारक है, जिसका इतिहास कुषाण काल ​​का है

Image Source: Social Media/X

माना जाता है क‍ि इस क‍िले में ही रजिया सुल्तान को कैद किया गया था और हड़प्पा सभ्यता की ईंटें भी मौजूद है

Image Source: Social Media/X

इस किले की ईंटै कुषाण काल की बताईं जाती हैं, जब सम्राट कनिष्क ने उत्तर भारत पर शासन किया था

Image Source: Social Media/X

वहीं हिमाचल प्रदेश में स्‍थित कांगड़ा किला भी भारत के सबसे पुराने क‍िलों में से एक है

Image Source: Social Media/X

माना जाता है क‍ि इस किले ने कई आक्रमणों को झेला है और इस क‍िले से बाणगंगा और मांझी नदियों के मनमोहक दृश्य दिखाई देते हैं

Image Source: Social Media/X