कहां लगा था दुनिया का सबसे बड़ा जाम?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

गुरुग्राम में सोमवार को हुई भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में यातायात जाम हो गया

Image Source: PTI

ज‍िसके बाद गुरुग्राम में करीब 20 क‍िलोमीटर लंबा दो घंटे तक जाम लगा रहा

Image Source: PTI

ऐसे में चल‍िए आज हम आपको बताते हैं क‍ि दुनिया का सबसे बड़ा जाम कहां लगा था?

Image Source: PTI

दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम चीन के बीजिंग-तिब्बत हाईवे पर लगा था

Image Source: PTI

वहीं यह जाम कुछ घंटो के ल‍िए नहीं बल्‍क‍ि 12 द‍िनों तक लगा रहा था वो भी बिना किसी हलचल के

Image Source: PTI

चीन के बीजिंग-तिब्बत हाईवे पर लगा यह जाम 100 किलोमीटर से भी ज्‍यादा लंबा था

Image Source: PTI

चीन के बीजिंग-तिब्बत हाईवे पर ये जाम 14 अगस्त 2010 को शुरू हुआ था

Image Source: PTI

वहीं इस जाम की बड़ी वजह उस जगह पर कंस्‍ट्रक्‍शन का काम चल रहा था और वहां बड़े वाहनों का वहां आना जाना लगा हुआ था

Image Source: PTI

यह जाम इतना लंबा खिंच गया था क‍ि एक्‍सप्रेसवे के क‍िनारे पर ही छोटे वाहनों के ल‍िए अस्‍थाई घर बनाए गए थे

Image Source: PTI