पुतिन कौन सी कार से चलते हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक खास लग्जरी कार में चलते हैं

Image Source: pti

पुतिन की कार का नाम Aurus Sedan है, जो रूस में बनी है

Image Source: pti

यह कार पूरी तरह से बख्तरबंद (Armoured) होती है, यानी इसे गोलियां या धमाके नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं

Image Source: pti

वहीं हाल ही में जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन में SCO मीटिंग में पुतिन के साथ इस कार में ही गए

Image Source: pti

Aurus Sedan दिखने में बहुत रॉयल और स्टाइलिश है, इसमें हाई-टेक फीचर्स भी होते हैं

Image Source: pti

पुतिन की यह कार Aurus Motors नाम की कंपनी बनाती है

Image Source: pti

यह कार पुतिन के लिए खास तौर पर बनाई गई है

Image Source: pti

वहीं Aurus कार के तीन मॉडल आते हैं, जिसमें Senat Standard, Senat Long और Senat Limousine शामिल है

Image Source: pti

इसके साथ ही फरवरी 2024 में पुतिन ने यही कार उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को गिफ्ट भी की थी

Image Source: pti