भारत में कई छोटे व बड़े जंगल है

भारत की गिनती हरे-भरे व एक सुंदर देश में की जाती है

क्या आप जानते हैं, भारत का सबसे घना जंगल किसे कहा जाता है?

भारत का सबसे घना जंगल जिम कार्बेट नेशनल पार्क है

ये उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित है

यह जंगल लगभग 520 किलोमीटर में फैला है

भारत का सबसे बड़ा जंगल सुंदरवन है

ये जंगल गंगा नदी के डेल्टा पर स्थित है

जंगल का क्षेत्रफल करीब 10,000 स्क्वायर किलोमीटर तक फैला है

यह जंगल रॉयल बंगाल टाइगर के लिए प्रसिद्ध है.