दुनिया का सबसे बड़ा जंगल अमेजन है

इस जंगल को दुनिया का सबसे बड़ा वर्षा वन भी कहा जाता है

अमेजन के जंगल को 'धरती का फेफड़ा' भी कहते हैं

अमेजन जंगल के कारण हमें लगभग 20% ऑक्सीजन मिलता है

क्या आप जानते हैं अमेजन जंगल भारत से भी बड़ा है?

अमेजन जंगल भारत से लगभग दोगुना बड़ा है

ये जंगल लगभग   6.7 मिलियन वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है

ये देश ब्राजील, पेरू, कोलंबिया, गुयाना, बोलिविया, सूरीनाम, फ्रेंच गुयाना, इक्वेडोर, वेनेजुएला हैं

ये जंगल 9 देशों में फैला हुआ है

अमेज़न जंगलों का सबसे अधिक भाग ब्राजील में है.