दुनिया में सांप की कई प्रजातियां पाई जाती हैं

क्या आप जानते हैं अमेजन जंगल​ का ​सबसे बड़ा सांप​ कौन सा है

अमेजन जंगल​ का ​ सबसे बड़ा सांप नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा है

इस सांप की वजन लगभग 200 किलोग्राम है

उसकी लंबाई लगभग 26 फीट है

ये सांप अमेजन जंगल में ही पाए जाते है

अमेजन जंगल दुनिया का सबसे बड़ा भी है

ये जंगल लगभग 6.7 मिलियन वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है

जबकि दुनिया का सबसे जहरीला सांप ब्लैक मांबा है

ये सांप अफ्रीका में पाई जाती है.