एक्सपर्ट के अनुसार भावुक होकर रोने के पीछे हार्मोंस काम करता है

हंसने या रोने की स्थिति में दिमाग की कोशिकाओं पर अधिक तनाव होता है

खुशी का पहला आंसू दाहिनी आंख से आता है

जबकि दुःख का पहला आंसू बायीं आंख से आता है

हमारे मस्तिष्क में एक लिंबिक सिस्टम होता है

जो नर्वस सिस्टम से सीधे संपर्क में रहता है

इसी सिस्टम का न्यूरोट्रांसमीटर संकेत देता है

भावना के एक्सट्रीम पर हम रो देते और हमारे आंख से आंसू निकलने लगते है

वैज्ञानिकों ने आंसू आने को अच्छा बताया है

रोने से ना सिर्फ आखों के स्वास्थ्य साथ मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक हो जाता है