UPSC परीक्षा दुनिया के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है

इस परीक्षा को पास करने के बाद परिक्षार्थी प्रशासनिक सेवा में आते हैं

IAS और IPS अधिकारी भी इसी परीक्षा को पास करते हैं

इस परीक्षा में IAS का पद ऊंचा माना जाता है

दूसरी रैंक वालों को IPS का पद मिलता है

एक IAS की सैलरी IPS सैलरी से ज्यादा होती है

एक IAS की सैलरी 56,100 से 2.50 लाख रुपये प्रति महीने तक होती है

इसके अलावा एक IPS की सैलरी 56,100 रुपये से लेकर 2,25,000 रुपये तक होती है

इसके साथ-साथ IAS और IPS को पे बैंड के अलावा बाकी अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं

पोस्टिंग के दौरान कहीं जाने पर ट्रैवल अलाउंस और सरकारी घर भी दिया जाता है.