दुनिया भर में इतनी गर्मी ग्लोबल वार्मिंग की वजह से बढ़ रही है

आइए आज दुनिया के ऐसे देश के बारे में जानते हैं

जहां तापमान 70 डिग्री सेल्सियस तक पार कर जाता है

गर्म जगहों में सबसे पहले नंबर पर आता है ईरान

ईरान का बंदर-ए-महशाहर शहर सबसे गर्म जगह है

2015 में इस जगह का तापमान 74‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌°C दर्ज किया गया था

इससे पहले यहां का तापमान 51°C दर्ज किया गया था

साल 2003 से 2009 के बीच दश्‍त-ए-लूट में तापमान 70°C दर्ज किया गया था

हालांकि इस जगह पर अभी कोई नहीं रहता है

ईरान के इन दोनों शहरों में भीषण गर्मी का खौफ दुनिया भर में है