पहले जापान को सबसे पहले सूर्योदय की धरती माना जाता था

लेकिन जब से सभी देशों ने GMT टाइम को मान्यता दी है

तब से यह सम्मान न्यूज़ीलैंड के पास चला गया है

न्यूज़ीलैंड का समय GMT+13 है

वहीं दूसरी तरफ जापान का समय GMT+9 है

जिस वक्त न्यूज़ीलैंड में सुबह के 6 बज रहे होते हैं

उस समय जापान में रात के 2 बजते हैं

इसके अलावा जब भी नए साल की बात आती है

तो सबसे पहले न्यूज़ीलैंड में ही न्यू इयर का जश्न मनाया जाता है

इस तरह सबसे पहले सूरज न्यूजीलैंड में निकलता है