दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां सिर्फ सांप रहते हैं

इस जगह पर इंसानों का जाना मना है

यहां पर कई जहरीले सांप रहते हैं

इस जगह का नाम 'इलाहा दा क्यूइमादा' है

यह ब्राजील में स्थित एक द्वीप है

इस आइलैंड पर 4000 से भी अधिक प्रजाति के खतरनाक सांप पाए जाते हैं

इनके एक दंश से ही इंसान की मौत हो जाती है

ब्राजील की सरकार ने इस आइलैंड पर इंसानों के लिए बैन लगा रखा है

यहां पर सिर्फ वैज्ञानिकों को रिसर्च के लिए जाने की अनुमति है

इस आइलैंड को सांपों के लिए ही जाना जाता है