बीड़ी एक ज्वलनशील तंबाकू उत्पाद है

इसके धुएं में सिगरेट के मुकाबले 3 से 5 गुना ज्यादा निकोटीन होता है

जो खतरनाक होता है

बीड़ी पीने से मुंह, ग्रासनली के कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है

ऐसे में साफतौर पर कहें तो खतरनाक तो दोनों ही होते हैं

लेकिन बीड़ी पीने से ज्यादा खतरनाक होता है

सिगरेट बीड़ी की अपेक्षा कम खतरनाक है

धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है

धूम्रपान से कैंसर होने का खतरा रहता है

सिगरेट और बीड़ी के धुए मे कई तरह के केमिकल होते हैं