भारत एक ऐसा देख है जहां अलग अलग संस्कृति और सभ्यता देखने को मिलती है

ऐसे में भारत के कई शहरों और गांवों में काफी दिलचस्प चीजें भी देखने को मिलती है

अरूणांचल प्रदेश में सबसे पहला सूर्योदय होता है

लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है की सबसे पहला सूर्यास्त कहां होता है

आइए हम आपको बताते हैं कि भारत में सबसे पहले सूरज कहां डूबता है

आपको भारत के इस अनोखे गांव के बारे में बताते हैं

भारत के इस गांव में सबसे पहले सूर्यास्य होता है

गुजरात के कच्छ जिले के गुहार मोती में सबसे पहला सूर्यास्त होता है

यह स्थान भारत का सबसे पश्चिमी छोर है

सूर्यास्त और सूर्योदय पृथ्वी अक्षांश और देशान्तर के अंतर के आधार पर तय होता है