इस्लामिक महीने जिल-हिज की 8 तारीख से हज की यात्रा शुरू होती है

इसी तारीख को ही हाजी मक्का से करीब 12 किलोमीटर दूर मीना शहर जाते हैं

पूरी रात हाजी मीना में गुजारते हैं

इसके बाद अगली सुबह हाजी अराफात के मैदान पहुंचते हैं

अराफात के मैदान में खड़े होकर यात्री अल्लाह को याद करते हैं

अल्लाह को याद करके गुनाहों की माफी मांगते हैं

इसके बाद शाम को हाजी सऊदी अरब के मुजदलफा शहर जाते हैं

मुजदलफा शहर में पूरी रात गुजारते हैं

फिर अगली सुबह यात्री वापस से मीना शहर की ओर लौटते हैं

हज की इस पवित्र यात्रा में कुल 5 दिन लगते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

पाकिस्तान के कितने लोग हर साल कर सकते हैं हज?

View next story