घर से बाहर घूमने के लिए निकले होंगे तो होटल में जरूर ठहरे होंगे

होटलों में अक्सर अपने सफेद चद्दर और तौलिए देखे होंगे

क्या अपने सोचा कि इसके पीछे का कारण क्या है

सफेद कलर साफ़ सफाई और स्वच्छता को दर्शाता है

कीटाणुरहित करने के लिए आसानी से ब्लीच किया जा सकता है

इन्हें रोजाना धोना और सफाई करना आसान होता है

इनका उपयोग रूम को एक शुद्ध, निर्मल और शांतिपूर्ण महसूस कराता है

सफाई को बेहतर तरीके से दिखाना आसान होता है

सफेद रंग से होटल के कमरे का लुक भी लग्जरी दिखता है

सफेद चादर पर सोने से ज्यादा बेहतर नींद आती है

Thanks for Reading. UP NEXT

पूरी रात 22 डिग्री पर AC चले तो कितना बिल आएगा

View next story