बाजार में अक्सर तरबूज 25 से 30 रुपये किलो में बिकते हैं

लेकिन क्या आपने कभी दुनिया के सबसे महंगे तरबूज के बारे में सुना है?

कीमत जान कर हैरान हो जाएंगे आप

हम बात कर रहे हैं डेनसुक प्रजाति के तरबूज की

जो जापान होकाइडो आइलैंड के उत्तरी भाग में उगता है

जिसे काला तरबूज के नाम से भी जाना जाता है

ये बिकता नहीं बल्कि इसकी नीलामी होती है

4 लाख रुपये से भी अधिक कीमत में इसे खरीदा जा चुका है

साल में इसके 100 पीस उगने के कारण ये काफी महंगा बिकता है

सिर्फ अमीर लोग ही इसे खरीद पाते हैं