महाराणा प्रताप का जन्म 1540 मेवाड़ के उदय सिंह द्वितीय के यहां हुआ

महाराणा प्रताप एक महान योद्धा थे

महाराणा प्रताप की शादी बिजोलिया की महारानी अजबदे बाई पुनवार से हुई थी

महाराणा प्रताप को अपनी जन्म भूमि मेवाड़ से खासा लगाव था

वे जब भी किसी युद्ध पर जाते थे तो एक खास चीज अपने पास रखा करते थे

क्या आपको पता है महाराणा प्रताप एक चुटकी मेवाड़ की मिट्टी हमेशा अपने पास रखा करते थे

हल्दी घाटी के युद्ध के लिए महाराणा प्रताप को याद किया जाता है

जब वे मुगलों से लोहा लेते हुए युद्ध भूमि में लगातार संघर्ष करते रहे

इसके बाद वो अपनी जान बचाने में सफल रहे और पहाड़ों की ओर निकल गए

इसके बाद दिवेर के युद्ध में महाराणा की सेना ने मुगलों को करारी हार दी थी