सांप दुनिया के जहरीले जानवरों में शामिल है

आपने सांप और नेवले की लड़ाई के बारे में सुना होगा

कहा जाता है नेवलों पर सांप के जहर का असर नहीं होता है

यस्क नेवलों से सांप को भी डर लगता है

नेवले सांप को अच्छे तरीके से पकड़कर मार देते हैं

दरअसल, नेवलों के शरीर में एसिटाइलकोलिन होता है

ये एक न्यूरोट्रांसमीटर होता है, जो उनके दिमाग में मौजूद होता है

ये खून में मिले विष के न्यूरोटॉक्सिक इफेक्ट को कम कर देता है

इस कारण नेवलों की सांप के जहर से मौत नहीं होती है

हालांकि कई बार बड़े सांप भी नेवले पर भारी पड़ते हैं