आजकल पनौती शब्द काफी चर्चा में रहता है

क्या आप इस शब्द का मतलब जानते हैं

शब्द 'पनौती' आम तौर पर एक बुरे शगुन या दुर्भाग्य को दर्शाता है

इसका यूज किसी खास व्यक्ति या स्थिति के लिए किया जाता है

माना जाता है कि जिसकी वजह से कठिनाइयां या बनता काम बिगड़ जाता है

'पनौती' शब्द पन और औती प्रत्यय से मिलकर बना है

पन’ जिसका अर्थ पानी होता है

पनौती का मतलब बाढ़ भी होता है, जिससे काफी बर्बादी होती है

औती प्रत्यय का मतलब कटौती, चुनौती, कसौटी, फिरौती आदि है

पनौती शब्द का तमिल भाषा से भी कनेक्शन है