जिस पृथ्वी पर हम और आप रह रहे हैं

जिस पर बड़े से बड़े पर्वत, खनिज और अरबों जीव-जंतु टिके हुए हैं

लेकिन आपने ने कभी सोचा कि इस पृथ्वी का वजन कितना होगा

आइए जानते हैं कि इस पृथ्वी का वजन कितना होगा

भौतिक वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती का वजन मापना संभव नहीं है

इसलिए वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी का वजन गुरुत्वाकर्षण बल पर निर्भर करता है

अंतरिक्ष की धूल और वायुमंडल से निकलने वाली गैसों के कारण पृथ्वी के द्रव्यमान में थोड़ा उतार-चढ़ाव होता है

लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार पृथ्वी का वजन 5.9722×1024 किलोग्राम है

मिस्त्र में स्थित पिरामिड से लगभग 13 क्वाड्रिलियन के बराबर है

हालांकि लोग इसे 6,000,000,000,000,000,000,000,000 क‍िलो मानकर चलते हैं.