हम सभी को ब्लड ग्रुप के बारे में पता होता है

आमतौर पर ब्लड ग्रुप 8 प्रकार के होते हैं

जिसमें A, B,AB,O+ पॉजिटिव जैसे ब्लड ग्रुप आते है

लेकिन इसके अलावा एक और ब्लड ग्रुप भी होता है

जिसके बारे में हम में से कम लोग ही जानते हैं

इस ग्रुप का नाम गोल्डन ब्लड ग्रुप है

यह ब्लड ग्रुप काफी रेयर होता है

इस ब्लड ग्रुप की खोज 1960 में हुई थी

इस का असली नाम आरएच नल है

जिनका Rh फैक्टर null होता है ये उनमें ही पाया जाता है.