जब स्कूल के छोटे बच्चों की क्लास की बात चलती है

तो अक्सर एलकेजी और यूकेजी नाम की क्लासेस सामने आती हैं

सभी बच्चे नर्सरी के बाद एलकेजी और यूकेजी में एडमिशन लेते हैं

हमने इन कक्षाओं का नाम तो कई बार सुना है

लेकिन क्या कभी मन में ये सवाल आया कि इनका फुल फॉर्म क्या होता है

एलकेजी का फुल फॉर्म होता है लोअर किंडरगार्टन

ये प्ले ग्रुप और नर्सरी के बाद अगली क्लास होती है

लोअर किंडरगार्टन से एक ऊपर की क्लास है अपर किंडरगार्टन

इसी को हम यूकेजी कहते हैं

ये दोनों ही क्लास अपने शॉर्ट फॉर्म में ज्यादा फेमस हैं