कहते हैं प्यार में पड़ना जादू से कम नहीं होता

पर क्या आपको पता है कि इस जादू के पीछे विज्ञान भी है?

जी हां, प्यार के इस अद्भुत एहसास के पीछे कुछ खास हार्मोंस जिम्मेदार होते हैं

इन हार्मोंस की वजह से ही हमें किसी के प्रति आकर्षण, खुशी और अपनापन महसूस होता है

ये छोटे-छोटे रसायन हमारे शरीर में 'केमिकल लोचा' पैदा करते हैं

आइए जानते हैं कि प्यार के इस सफर में कौन सा हार्मोन हमें गाइड करता है

एक खास हार्मोन होता है जिसे हम प्यार का हार्मोन भी कहते हैं

इसका नाम ऑक्सीटोसिन है

इसलिए प्यार करने के पीछे दिमाग का अहम रोल होता है

और दिमाग की कमांड से ही यह हार्मोन रिलीज होता है