पिछले कई सालों से OTT का इस्तेमाल काफी बढ गया है

अक्सर लोग अपना खाली समय इसी पर  बीताते हैं

OTT की लोकप्रियता पूरे दुनिया में है

यहां तक के ओटीटी पर कुछ कंटेंट के पैसे भी लगते हैं

ओटीटी प्लेटफॉर्म का पूरा नाम ऑवर द टॉप कहा जाता है

कुछ प्लेटफॉर्म पर कुछ या फिर सारा ही कंटेंट फ्री में मिल जाता है

OTT Platform तीन तरह से काम करता है

पहला होता है TVOD यानी Transactional Video On Demand

दूसरा SVOD यानी Subscription Video On Demand

तीसरा होता है AVOD यानी Advertising Video On Demand