ऐसा बिल्कुल नहीं है कि सभी पायलट दाढ़ी नहीं रखते हैं

सभी एयरलाइंस के कुछ अपने अलग नियम होते हैं

कुछ पायलट छोटी दाढ़ी भी रखते हैं

लेकिन ज्यादातर पायलट क्लीन शेव रहते हैं

प्लेन में इमरजेंसी की स्थिति में ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है

इस स्थिति में पायलट को ऑक्सीजन मास्क लगाना जरूरी होता है

साथ सभी यात्रियों को भी ऑक्सीजन मास्क लगाना होता है

ऐसे में पायलट की दाढ़ी बढ़ी हुई रहेगी तो वह मास्क सही नहीं लगा सकेंगे

जिससे मास्क सही तरीके से उसके चेहरे पर फिट नहीं बैठेगा

जिससे पायलट की जान भी जा सकती है, इस वजह से पायलट क्लीन शेव रहते हैं