जॉर्डन और इजरायल के बीच एक अनोखा समुद्र है

इसे पूरी दुनिया में डेड सी के नाम से जाना जाता है

इस समुद्र का पानी काफी खारा है

इस समुद्र में पोटाश, ब्रोमाइड, जिंक, सल्फर, मैग्नीशियम और कैल्शियम आदि है

डेड सी समुद्र तल से करीब 1388 फीट नीचे है

यानी ये पृथ्वी के सबसे निचले बिंदु पर है

ये समुद्र करीब 3 लाख वर्ष पुराना है

इस समुद्र की डेंसिटी इतनी ज्यादा है

इसमें पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर आता है

इस वजह इस समुद्र में कोई भी इंसान डूब नहीं पाता है, बल्कि वो तैरता है