कानून ने हर देश में शादी की कुछ उम्र सीमा तय की हुई है

भारत में शादी की कानूनी उम्र पुरुषों के लिए 21 साल है

वहीं महिलाओं के लिए ये उम्र पहले 18 साल है

इस मामले में चीन भारत से काफी आगे है

चीन में लड़कियों के लिए शादी की कानूनी उम्र 20 साल है

जबकि लड़कों के लिए ये उम्र 22 साल है

चीन में युवाओं को शादी करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है

सरकार 25 वर्ष या उससे कम आयु की दुल्हन को 1000 युआन का नकद इनाम दे रही है

यहां कई संगठनों द्वारा उम्र कम करने की भी मांग की जा रही है

कई देश ऐसे भी है जहां शादी की उम्र माता पिता पर निर्भर करती है.