गाल ब्लैडर को हिंदी में पित्ताशय या पित्त की थैली कहते हैं

यह हमारे शरीर का एक छोटा सा अंग है

जो लीवर के ठीक पीछे होता है. इसका मुख्य काम खाने को इकट्ठा करना

उसे पित्त नली से छोटी आंत में ले जाना होता है

पित्त हमारे पाचन में मदद करता है

जब हम खाना खाते हैं तो पित्ताशय पाचन तंत्र में पित्त भेजता है

पित्ताशय में पथरी होने की वजह से दर्द होता है

खाना पचाने में भी दिक्कत आती है

पित्ताशय की पथरी के कारण पित्ताशय में पित्त का निर्माण ज्यादा होने लगता है

जिसके कारण गाल ब्लैडर संक्रमण और सूजन होने लगता है