हमारा ब्रह्मांड बहुत बड़ा है

हम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते

यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती भी है

इस ब्रह्मांड में पृथ्वी एक छोटे से कण से भी छोटी है

आइए जानते है कि ब्रह्मांड में क्या-क्या समाया हुआ है?

ब्रह्मांड में कहीं पर बहुत ज्यादा रोशनी है कहीं पर अंधेरा है

कहीं पर करोड़ो डिग्री सेल्सियस का तापमान है तो कहीं पर ज्यादा ठंड है

ब्रह्मांड में सूर्य से भी बहुत ज्यादा शक्तिशाली गृह या तारे मौजूद है

जब बात ब्रह्मांड कि हो तो हमको ये जान लेनी चाहिए

ब्रह्मांड दो तरह के होते हैं एक जो दृश्य है दूसरा अदृश्य ब्रह्मांड