जब भी हम दुनिया की बात करते हैं

हमारी जानकारी धरती तक ही होती है

सोचिए कि ये पूरा ब्रह्मांड कितना बड़ा होगा

क्या आपने कभी सोचा है कि ब्रह्मांड के बारे में हम लोग कितना जानते हैं?

नासा के अनुसार यूनिवर्स सब कुछ है

उसमें स्पेस, मैटर, ऊर्जा, लाइट, ग्रह, आप हैं और छोटे से छोटे कण भी हैं

इस संसार में अनगिनत दुनिया हो सकती है

इंसानों ने फिलहाल दुनिया के बारे में सिर्फ 5 फीसदी ही जाना हैं

अभी भी 95 फीसदी चीजों को जानना बाकी है

ब्रह्मांड का ना ही आदि है, न अंत है