सोना दुनिया के सबसे कीमती धातुओं में से एक है

सोने पर हवा, पानी से कोई असर नहीं होता है

हाइड्रोक्लोरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड से सोने पर असर पड़ता है

सोने पर काफी कम एसिड का ही असर होता है

पानी से सोने की चमक कम नहीं होती है

ना ही सोना पानी में रखने पर पिघलता है

इसलिए सोने को आसानी से पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है

सोना में चांदी की मात्रा अधिक है तो चांदी पानी में खराब हो सकती है

चांदी मिश्रित सोने की पानी में रखने से चमक कम हो जाती है

लेकिन इससे सोने को फिर से पिघला कर चमकाया जा सकता है