दुनिया में 195 देश हैं

भारतीय लोग भारत के अलावा और भी कई देशों में रहते है

देखा जाए तो भारतीय अच्छी संख्या में हर जगह रहते है

इनमें से 17 देशों में एक भी भारतीय नहीं रहता

जानते हैं किन देशों में एक भी भारतीय नहीं रहते है

वेटिकन सिटी में केवल पोप और उनके सहयोगी ही रहते हैं

सैन मैरिनो और तुवालु बहुत छोटे देश हैं, जिनकी आबादी क्रमशः 33,000 और 11,000 है

पाकिस्तान में भारतीय नहीं रहते

भूटान, उत्तर कोरिया, बेलारूस और तुर्कमेनिस्तान एशियाई देश हैं

ऐसे में इन देशों में भारतीयों के न रहने के कई कारण हैं, जिनमें राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक शामिल हैं