इस्लामी जम्हूरिया-ए-पाकिस्तान उर्फ पाकिस्तान एक इस्लामी गणराज्य है

यहां दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी है

पाकिस्तान शब्द का जन्म सन् 1933 में हुआ था

ये नाम कैंब्रिज के छात्र चौधरी रहमत अली ने रखा था

इसका मुख्य नाम पाक्स्तान के रूप में हुआ था

रहमत अली का जन्म पंजाब के बलाचौर में हुआ था

पंजाब का ये हिस्सा अब पाकिस्तान में है

कहा जाता है पाकिस्तानी भूभाग कई संस्कृतियों का गवाह रहा है

उन्हीं का विचार चार बड़े मुस्लिम बाहुल्य राज्यों को मिलाकर नया देश बनाने का था

उन्होंने ही पाकिस्तान की नींव रखी थी.