हर देश में कंपनियां और कर्मचारी होते हैं

जो पूरे हफ्ते काम करते हैं

लेकिन इन इम्प्लॉइज को एक दिन का ऑफ भी मिलता है

जिसे वीक ऑफ कहते है, हर जगह ये अलग-अलग दिन पर दिया जाता है

पाकिस्तान में यह दिन कब होता है

पाकिस्तान में यह दिन रविवार को होता है

जिस दिन ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों की छुट्टी होती हैं

हालांकि, पब्लिक सेक्टर में शनिवार और रविवार को वीक ऑफ होता है

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक बात फैली थी

जिसमें पाकिस्तान का वीक ऑफ शुक्रवार होने वाला है कहा गया था, जो कि बेबुनियाद है