TVS टू-व्हीलर वाहन बनाने वाली एक लोकप्रिय कंपनी है

TVS भारत की एक बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल कंपनी है

जिसका मुख्यालय भारत के तमिलनाडु में स्थित है

TVS Motors देश की चौथी सबसे बड़ी मोटर्ससाइकिल निर्माता कंपनी है

रेवेन्य़ू के हिसाब से TVS देश की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी है

वैश्विक स्थर पर भी TVS ने काफी सफलता पाई है

यह कंपनी लगभग 80 से ज्यादा देशों में अपना व्यापर चला रही है

TVS के भारत में लगभग 5 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों से जुड़ी हुई है

साल 1911 में थ्रिस्सुर वेंगाराम सुंदरम अयंगर ने TVSल ग्रुप की स्थापना करी थी

थ्रिस्सुर वेंगाराम सुंदरम अयंगर भारतीय उद्योगपति और ऑटोमोबाइल उद्योग के अग्रणी थे.