भारत के गुजरात में एक गांव का नाम है, जंबूर.

इस गांव में अफ्रीकी मूल के हजारों लोग रहते हैं

कहा जाता है ये लोग कई सौ सालों से यहां रह रहे हैं

दुनिया भर में यह गांव मिनी अफ्रीका के नाम से मशहूर है

यहां रहने वाले सिद्दी जनजाति के लोग हैं

यह लोग इस्लाम को मानते हैं

जबकि कुछ सिद्दी लोग हिंदू और ईसाई धर्म को भी अब मानने लगे हैं

यह समुदाय मूल रूप से अफ्रीकी है

जो बंनतु समुदाय का हिस्सा है, जो दक्षिण अफ्रीका में रहते हैं

कहा जाता है कि ये लोग 750 साल पहले भारत में आकर रहने लगे थे