डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर में नीला या हरी ड्रेस पहनते हैं

नीला और हरा रंग तनाव को कम करता है

साथ ये रंग आंखों को भी सुकून देता है

ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर बेहद सतर्क होते हैं

ऐसे में जब उनके पास नीला और हरा रंग होता है

तो उनकी मनोदशा स्थिर रहती है

साथ ही मरीज के दिमाग पर कुछ ऐसा ही असर रहता है

दूसरा ये एक ड्रेस कोड भी है

इस तरह अस्पतालों के बेडशीट, पर्दे भी हरे और नीले रंग के होते हैं

इसकी वजह ये ही बताई जाती है कि इन दोनों रंगों से दिमाग शांत रहता है