दुनिया का सबसे महंगा फल युबारी किंग खरबूज होता है

ये महंगा खरबूज सिर्फ जापान के होक्काइडो द्वीपसमूह में उगता है

इसका उत्पादन बेहद कम होता है

यह खरबूज सूगंध और एक खास स्वाद के लिए जाना जाता है

इस खरबूज में बीज भी बेहद कम होते हैं

इस खरबूज की कीमत अलग-अलग देश में अलग है

2019 में दो युबारी किंग खरबूज 42,450 अमेरिकी डॉलर में बिके थे

जिनकी कीमत भारतीय रुपये में 34 लाख के पार होती है

ये खरबूज खास अक्टूबर से मार्च के बीच उगाए जाते हैं

इस खरबूज में कई तरह फायेदमंद मिनरल्स होते हैं