मुगल बादशाह औरंगजेब ने भारत पर 49 साल तक शासन किया था

हीरा भाई एक दासी थी जो जादुई गायक और बेहद ही खूबसूरत थी

औरंगजेब अपनी मौसी के यहां हीराबाई से मिले थे

जहां वह हीराबाई से प्यार कर बैठे

औरंगजेब और हीराबाई की प्रेम कहानी में बहुत ही मुश्किलें थी

दरअसल, हीराबाई एक कश्मीरी हिंदू थी

जिनके मां-बाप ने उन्हें बाजार में बेच दिया था

हीराबाई ख़ान-ए-ज़मान के यहां गाती थी और नृत्य भी करती थी

औरंगजेब ने हीराबाई को अपने मौसा से लेना चाहा था

हीराबाई के बदले में औरंगजेब ने चित्राबाई अपने मौसा को दी थी.