आज के समय में महंगे फोन रखना लोगों का शौक बन गया है

लेकिन क्या आप अंदाजा लगा सकते है कि दुनिया का सबसे महंगा फोन कौन सा है?

बड़ी बात ये है कि इस महंगे फोन की कीमत करोड़ों में हैं

इस फोन में गोल्ड और डायमंड का इस्तेमाल भी किया गया है

दुनिया का सबसे महंगा फोन Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition है

इस फोन की कीमत 48.5 मिलियन डॉलर है

इंडियन रुपये में इसकी कीमत लगभग 395 करोड़ रुपये है

इस आईफोन को 24 कैरेट गोल्ड और रोज गोल्ड से सजाया गया है

साथ ही इस पर प्लेटिनम से कोटिंग की गई है

ये आईफोन ऑरेंज और डायमंड वेरिएंट में आता है