रामायण में आपने रावण के भाई कुंभकर्ण के बारे में तो सुना ही होगा

ज्यादा देर तक सोने वाले को लोग अक्सर कुंभकरण कहकर चिढ़ाते हैं

मगर क्या आपको पता है कि जरूरत से ज्यादा सोना बीमारी भी हो सकती है

मेडिकल की भाषा में इसे क्लेन-लेविन सिंड्रोम कहा जाता है

लोग इस बीमारी को स्लीपिंग ब्यूटी सिंड्रोम के नाम से भी जानते है

इस सिंड्रोम में बुहत ज्यादा नींद और भूख लगने की समस्या होती है

इसमें व्यक्ति को चिड़चिड़ापन, भ्रम या भूलने की बीमारी भी हो जाती है

महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ये बीमारी होने की संभावना ज्यादा रहती है

ज्यादातर ये बीमारी टीनएजर्स में पाई जाती है

ये सिंड्रोम 10 लाख में से 1-2 लोगों को ही होता है