दुनिया में कई सारे जीव जंतु पाए जाते हैं जिसमें से कई खतरनाक है

जिसमें से एक सांप की प्रजाति है जो काफी जहरीली होती है

सांप में सबसे जहरीले प्रजाति के तौर पर कोबरा को जाना जाता है

लेकिन कोबरा से भी कई गुना ज्यादा सांप पाया जाता है

जो कि रंग भी बदल सकता है उसका नाम इनलैंड ताइपेन है

इस सांप का वैज्ञानिक नाम ऑक्सी यूरेनस माइक्रोलेपिडोटस है

ये मध्यम आकार से बड़ा दुनिया का सबसे जहरीला सांप है

यह सांप मौसम के हिसाब से अपना रंग बदलता रहता है

यह हल्के भूरा, गहरा भूरा, हरा, पीला रंग का हो सकता है

सर्दियों में रंग गहरा और गर्मियों में हल्का हो जाता है.

Thanks for Reading. UP NEXT

कैसा दिखता है ओम पर्वत? जहां पहाड़ियों से बनता है ॐ

View next story