हम सभी ने कभी न कभी ट्रेन से सफर जरूर किया है

ट्रेन का सफर और वाहनों के मुकाबले काफी आरामदायक होता है

अक्सर ट्रेन के स्टार्ट होने का सवाल लोगों के मन में आता है

ट्रेन से सफर करते समय ट्रेन चालु कैसे होती है या कैसे रुकती है

ट्रेन को चालू करने में एक चाभी की जरूरत होती है

इस चाभी को रेलवे की भाषा में जेड पीटी या पैंटो की कहते हैं

इंजन को चालु करने के लिए पैंटोग्राफ को हवा के प्रेशर से भरते हैं

कांटेक्ट वायर को ऊपर की तरफ उठाकर सर्किट ब्रेकर को ऑन करते हैं

नए इलेक्ट्रिक इंजन को चालू करने में चाभी की जरूरत नहीं होती है

उसमें सेल्फ स्टार्ट है होमेन सर्किट ब्रेकर को स्विच से ट्रेन चालू हो जाती है.