दुनियाभर में कई ऐसी जगहें हैं जिससे देखकर लोग सोच में पड़ जाते हैं

कोई जगह बहुत खूबसूरत तो कोई बहुत ज्यादा रहस्यमयी है

इन्हीं में से एक है ॐ के आकार का पर्वत जिसे ओम पर्वत कहते हैं

ओम पर्वत भारत और तिब्बत की सीमा पर स्थित है

इस पर्वत का जिक्र महापुराणों में भी होता है

इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 20,312 फीट की है

इसे आदि कैलाश या छोटा कैलाश के नाम से भी जाना जाता है

सूरज की किरणें पड़ते ही यह पर्वत चमकता है

हिमालय में ओम पर्वत का विशेष स्थान माना जाता है

इस पर्वत की यात्रा को कैलाश मानसरोवर यात्रा का स्थान दिया जाता है.

Thanks for Reading. UP NEXT

क्रिसमस ट्री का असली नाम क्या होता है

View next story