तेलंगाना का कुंतला झरना काफी फेमस है

इस झरने की ऊंचाई लगभग 150 फीट है

स्थानीय लोग इस झरने को लेकर शकुंतला और दुष्यंत की कहानी बताते हैं

जो कौरवों और पांडवों यानी कुरु वंश के पूर्वज थे

कहा जाता है कि ये जगह शकुंतला को बहुत अच्छी लगती थी

उन्होंने कई बार इस झरने में स्नान किया था

यही वजह है कि शकुंतला के नाम पर इस झरने का नाम कुंतला पड़ गया था

वहीं इस झरने का संबंध भगवान शिव से भी बताया जाता है

इस झरने के पास भगवान शिव की एक प्रतिमा है

जिसे सोमेश्वर स्वामी के नाम से जाना जाता है