दुनियाभर में चाय पीने शौकीन लोग आपको मिल जाएंगे

दुनिया की सबसे महंगी चाय चीन में पैदा होती है

इस चाय का नाम दा-होंग- पाओ-टी है

यह चाय चीन के फुजियान प्रांत के पहारों में उगाई जाती है

यह दुनिया की सबसे महंगी चाय है

इस चाय को चीन में राष्ट्रीय खजाना भी घोषित किया जा चुका है

इसकी कीमत करीब 1.2 मिलियन डॉलर प्रति किलोग्राम है

यानि 9 करोड़ से ज्यादा रुपये इसकी कीमत है

इस चाय ने साल 2005 में एक नया रिकॉर्ड बना था

जो आजतक किसी चाय ने नहीं बनाई है