भारत दुनिया की सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है

यहां के एक राज्य की आबादी कई देशों की जनसंख्या के बराबर है

यह राज्य कोई और नहीं बल्कि भारत का उत्तर प्रदेश है

यह भारत का सबसे बड़ा और सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है

वर्तमान में यूपी की जनसंख्या लगभग 24 करोड़ हैं

यूपी की जनसंख्या बांग्लादेश से भी अधिक है

बांग्लादेश में करीब 17 करोड़ लोग रहते हैं

श्रीलंका भी यूपी की आबादी के आगे छोटा है, यहां 21, 943, 407 लोग रहते हैं

मालदीव की बात करें तो यहां 5, 18, 193 लोग रहते हैं

यूपी की जनसंख्या पाकिस्तान की जनसंख्या के बराबर हैं