ईंट बनाने के लिए भी कुछ ईंट भट्ठों पर नमक का यूज किया जाता है

मिट्टी से ईंट बनाने के लिए सबसे पहले मिट्टी को घोलना पड़ता है

सामान्य प्रोसेस से मिट्टी को घोलने में थोड़ा समय लगता है

लेकिन उसमें नमक मिला दिया जाए तो वह बहुत जल्दी घुल जाती है

कुछ भट्ठा मालिक लालच में आकर ऐसा करते हैं

मिट्टी में नमक मिलाने के
नुकसान भी बताए जाते हैं


यह नमक ईंट बनाने वाले मजदूरों को बीमारियों से ग्रस्त कर सकता है

इससे मिट्टी से गारा बनाने वाले मजदूरों के हाथ-पैर गलने लगते है

इससे कई त्वचा रोग हो सकते हैं

नॉरमल ईंट के मुकाबले नमक मिली ईंट कमजोर होती है